अगस्त 13, 2012

POST : 40 दोस्त भूले दोस्ती हम क्या करें (ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

दोस्त भूले दोस्ती हम क्या करें (ग़ज़ल ) डॉ  लोक सेतिया "तनहा"

दोस्त भूले दोस्ती हम क्या करें
बन गए सब मतलबी हम क्या करें ।

प्यार से देखा हमें जब आपने
ले गई दिल सादगी हम क्या करें ।

अब बताएं सब हुस्न वाले हमें
जब सताए आशिकी हम क्या करें ।

एक दिन हम ढूंढ ही लेते खुदा
खो गई है ज़िंदगी हम क्या करें ।

दिल हमारा लूट कर कल ले गईं
सब अदाएं आपकी हम क्या करें ।

प्यार उनको जब रकीबों से हुआ
फिर हमारी बेबसी हम क्या करें ।

आज कितना दूर देखो हो गया
आदमी से आदमी हम क्या करें ।

सब परेशां लग रहे इस शहर में
हम यहाँ पर अजनबी हम क्या करें ।

आज "तनहा" मार डालेगी तुम्हें
अब किसी की बेरुखी हम क्या करें ।  
 

 

1 टिप्पणी: