मई 26, 2020

ज़िंदगी को तबाह कर बैठे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

    ज़िंदगी को तबाह कर बैठे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

 
ज़िंदगी को तबाह कर बैठे 
फिर वही हम गुनाह कर बैठे । 

कर लिया ऐतबार गैरों का 
पास था सब फ़नाह कर बैठे । 

सब चले राह उस पुरानी पर 
हम नई अपनी राह कर बैठे । 

जब हक़ीक़त खुली कहानी की 
आह भर लोग वाह कर बैठे । 

हम नहीं जानते मुहब्बत क्या 
बेवफ़ा फिर भी चाह कर बैठे । 

हम नहीं बन सके किसी के पर
इक तुझी पर विसाह कर बैठे । 
 
आज वादे सभी भुला "तनहा"
याद कर उसको आह कर बैठे । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें