अप्रैल 27, 2020

हमें चाहिए वो पुराना ज़माना ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

 हमें चाहिए वो पुराना ज़माना ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा" 

हमें चाहिए वो पुराना ज़माना
मिला सबको करता था जब आबो दाना । 

फ़रिश्ते तुझे अब बताना पड़ेगा  
बचा है कहीं पर हमारा ठिकाना । 

बड़ी खूबसूरत थी सोने की चिड़िया 
कहानी वही फिर हमें मत सुनाना । 

कहां ले के आईं उड़ानें तुम्हारी 
कभी एक दिन सच सभी को बताना । 

कहोगे न जाने अभी और क्या क्या 
हो फ़रमान जो भी पड़ा सर झुकाना । 

दिखाए तो हमको बहुत ख्वाब लेकिन 
ज़रूरी न समझा था ताबीर लाना । 

हैं शीशे के उनके महल सारे "तनहा" 
बना जोड़ तिनके तेरा आशियाना । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें