मार्च 09, 2013

POST : 311 बात हर इक छुपाने लगा मैं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

बात हर इक छुपाने लगा मैं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

बात हर इक छुपाने लगा मैं
कुछ हुआ ,कुछ बताने लगा मैं ।

देखकर जल गये लोग कितने
जब कभी मुस्कुराने लगा मैं ।

सब पुरानी भुलाकर के बातें
दिल किसी से लगाने लगा मैं ।

मयकदे से पिये बिन हूं लौटा
किसलिये  डगमगाने लगा मैं ।

बात करने लगे दिलजलों की
फिर उन्हें याद आने लगा मैं ।

बेवफ़ा खुद मिलाता है नज़रें
और नज़रें झुकाने लगा मैं ।

ख़त जलाकर सभी आज "तनहा"
हर निशां तक मिटाने लगा मैं ।  
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें