जनवरी 04, 2013

POST : 271 खुद को कितना तबाह कर बैठे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

खुद को कितना तबाह कर बैठे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

खुद को कितना तबाह कर बैठे
हम ये कैसा गुनाह कर बैठे ।

कर रही ज़िंदगी यही शिकवा
क्यों उसे हम फनाह कर बैठे ।

देखकर आपके सितम हम पर
आज दुश्मन भी आह कर बैठे ।

उनके आने से जम गई महफ़िल
उस तरफ सब निगाह कर बैठे ।

ग़ज़ल हमने उन्हें सुनाई थी
लोग सारे ही वाह कर बैठे ।

दे रहा हर किसी को धोखा जो
तुम उसी की हो चाह कर बैठे ।

राह चलता रहा वही "तनहा"
लोग सब और राह कर बैठे । 
 

          

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें