दिसंबर 29, 2012

POST : 267 बहाने अश्क जब बिसमिल आये ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

बहाने अश्क जब बिसमिल आये ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

बहाने अश्क जब बिसमिल आये 
सभी कहने लगे पागल आये ।

हुई इंसाफ की बातें लेकिन
ले के खाली सभी आंचल आये ।

सभी के दर्द को अपना समझो
तुम्हारी आंख में भर जल आये ।

किसी की मौत का पसरा मातम
वहां सब लोग खुद चल चल आये ।

भला होती यहां बारिश कैसे
थे खुद प्यासे जो भी बादल आये ।

कहां सरकार के बहते आंसू
निभाने रस्म बस दो पल आये ।

संभल के पांव को रखना "तनहा"
कहीं सत्ता की जब दलदल आये । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें