इसी जहां में सभी का जहान होता है ( ग़ज़ल )
डॉ लोक सेतिया "तनहा"
इसी जहां में सभी का जहान होता हैनई ज़मीन नया आसमान होता है ।
वही ज़माना फिर आ गया कहीं वापस
कभी कभी तो हमें यूं गुमान होता है ।
लिखा हुआ तो बहुत है किताब में लेकिन
अमल जो कर के दिखाए महान होता है ।
वहीं मसल के किसी ने हैं फेंक दी कलियां
जहां सजा के रखा फूलदान होता है ।
जो दर्द लेकर खुशियां सभी को देता हो
वो आदमी खुद गीता कुरान होता है ।
चलो तुम्हें हम घर गांव में दिखा देंगे
यहां शहर में तो केवल मकान होता है ।
नया परिंदा आकाश में लगा उड़ने
ये देखता "तनहा" खुद उड़ान होता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें