नवंबर 20, 2012

POST : 241 बिकने लगी जब मां करोड़ों करोड़ में ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

       बिकने लगी जब मां करोड़ों करोड़ में ( ग़ज़ल ) 

                            डॉ लोक सेतिया "तनहा"

बिकने लगी जब माँ करोड़ों करोड़ में
सब लोग शामिल हो गए खुद ही दौड़ में ।

जीने के बारे सोचते लोग अब नहीं
सारा ज़माना लग गया जोड़ तोड़ में ।

तुम वक़्त की रफ़्तार को रोकना नहीं
बचना नहीं आसान इस की मरोड़ में ।

कैसे बतायें क्या लिखा क्या नहीं लिखा
मिलती कहां हर बात दुनिया के जोड़ में ।

हम तो सभी को साथ लेते गये मगर
कुछ लोग खुद बिछुड़े बदल राह मोड़ में ।

करने लगे हैं प्यार नेता भी देश से
उठने लगी हो खाज जैसे कि कोड़ में ।

"तनहा" ज़माना दौड़ता और हांफता
शामिल  कभी होते नहीं आप होड़ में ।
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें