नवंबर 19, 2012

POST : 239 हैं खुदा जो वही अब यहां रह रहे हैं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

       हैं खुदा जो वही अब यहां रह रहे हैं ( ग़ज़ल )

                         डॉ लोक सेतिया "तनहा"

हैं खुदा जो वही अब यहां रह रहे हैं
आदमी सब न जाने कहां रह रहे हैं ।

बोलने की किसी को इजाज़त नहीं है
हर ज़ुबां सिल चुकी हम जहां रह रहे हैं ।

ले चलो उस तरफ को जनाज़ा हमारा
यार सारे हमारे वहां रह रहे हैं ।

लोग कहने लगे हम नहीं साथ रहते
तुम बता दो सभी को कि हां रह रहे हैं ।

बाद मरने के जन्नत में जाकर ये देखा
हो गई भीड़ अहले जहां रह रहे हैं ।

ढूंढता फिर रहा आपको है ज़माना
आप क्यों इस तरह बन निहां रह रहे हैं ।

जुर्म साबित नहीं जब हुआ है तो "तनहा"
किसलिये फिर झुकाए दहां रह रहे हैं ।
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें