अक्टूबर 25, 2012

POST : 202 इश्क़ का हो इज़हार , बहुत मुश्किल है ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया

 इश्क़ का हो इज़हार , बहुत मुश्किल है ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया 

इश्क का हो इज़हार ,बहुत मुश्किल है
दुहरी इस की धार ,बहुत मुश्किल है ।

जीत न पाया दिल के खेल में कोई
जीत के भी है हार , बहुत मुश्किल है ।

हो न अगर दीदार तो घबराये दिल
होने पर दीदार बहुत मुश्किल है ।

इस को खेल न तुम बच्चों का जानो
दुनिया वालो प्यार बहुत मुश्किल है ।

इश्क का दुश्मन है ये ज़माना लेकिन
कोई नहीं है यार , बहुत मुश्किल है ।

तूने किसी का दिल तोड़ा है बेदर्दी
टुकड़े हुए हैं हज़ार , बहुत मुश्किल है ।

प्यार तो अफसाना है एक नज़र का
होता है एक ही बार , बहुत मुश्किल है ।

देर से आने की है उनकी आदत
हम हैं इधर बेज़ार , बहुत मुश्किल है ।

कहते हैं वो तुम बिन मर जाएंगे
जां देना , सरकार , बहुत मुश्किल है । 
 

 

1 टिप्पणी: