सितंबर 05, 2012

POST : 114 लिखी फिर किसी ने कहानी वही है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

लिखी फिर किसी ने कहानी वही है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

लिखी फिर किसी ने कहानी वही है
मुहब्बत की हर इक निशानी वही है ।

सियासत में देखा अजब ये तमाशा
नया राज है और रानी वही है ।

हमारे जहां में नहीं कुछ भी बदला
वही चोर , चोरों की नानी वही है ।

जुदा हम न होंगे जुदा तुम न होना
हमारे दिलों ने भी ठानी वही है ।

कहां छोड़ आये हो तुम ज़िंदगी को
बुला लो उसे ज़िंदगानी वही है ।

खुदा से ही मांगो अगर मांगना है
भरे सब की झोली जो दानी वही है ।

घटा जम के बरसी , मगर प्यास बाकी
बुझाता नहीं प्यास , पानी वही है ।  

1 टिप्पणी: