सितंबर 09, 2012

POST : 121 चल रहे हैं धूप में छाया करो ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

चल रहे हैं धूप में छाया करो ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

चल रहे हैं धूप में छाया करो
गेसुओं को हमपे लहराया करो ।

जैसे सूरज को छिपाती है घटा
उस तरह आंचल का तुम साया करो ।

और भी हो जाएंगे पत्ते हरे
प्यार की शबनम से नहलाया करो ।

प्यास के मारों को तुम झरना बनो
यूं न दरिया बन के बह जाया करो ।

तिनके चुन चुन कर बने हैं घौंसले
बिजलियो उनपर तरस खाया करो ।
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें