सितंबर 10, 2012

POST : 125 नयी कविता ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

     नयी कविता ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

दुनिया के लोग
अपने भी बेगाने भी
आते रहते हैं जाते रहते हैं ।

पल पल हर दिन
घटती रहती हैं घटनाएं
निरंतर घूमता रहता है
समय का पहिया ।

किसे क्या पसंद है क्या नापसंद
इस बात से होता नहीं
किसी को सरोकार ।

कभी बन के दर्शक
देखते हैं तमाशा
कभी स्वयं
बन जाते हैं तमाशा भी
तमाशाई भी ।

हर दिन इस कोलाहल में
शामिल रहता हूं 
मैं भी चाहे अनचाहे
हर सांझ चाहता हूं 
भुला दूं वो सब बातें
अच्छी बुरी दिन भर की ।

सो जाता हूं 
बिस्तर पर अकेला
रात भर
बदलता रहता हूँ करवटें ।

ऐसे में लगता है मुझे
हर रात जैसे 
सो गया है
कोई मेरे करीब आ कर ।

प्यार से थपथपा रहा है मुझे
पल पल रहता है
इक मधुर सा एहसास
किसी के पास होने का ।

बीत जाती है
हर रात  यूं  ही
देखते हुए नये स्वप्न ।

आ जाती है नयी सुबह
हर रात के बाद
भोर के उजाले में
ढूंढता हूं  मैं उसे
जो था रात भर पास मेरे ।

और मिल जाती है
हर सुबह मुझे
तकिये के नीचे
इक नयी कविता ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें