सितंबर 02, 2012

POST : 109 अपनी मज़बूरी बतायें कैसे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

अपनी मज़बूरी बतायें कैसे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

अपनी मज़बूरी बतायें कैसे
ज़ख्म दिल के हैं दिखायें कैसे ।

आशियाने में हमें रहना है
अपना घर खुद ही जलायें कैसे ।

छोड़ आये हम जिसे यूँ ही कभी
अब उसी घर खुद ही जायें कैसे ।

एक मुर्दा जिस्म हैं अब हम तो
अब दवा खायें तो खायें कैसे ।

नाम जिसका ख़ामोशी रखना है
दास्तां सब को सुनायें कैसे ।

दर्द दे कर भूल जाता हो जो
उस सितमगर को बुलायें कैसे ।

जब नहीं बाकी रहा ताल्लुक ही
बोझ यादों का उठायें  कैसे ।

जो सुनानी हो उसी को "तनहा"
ग़ज़ल महफ़िल में सुनायें कैसे । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें