अगस्त 18, 2012

POST : 45 मैं रहूंगा हमेशा ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

       मैं रहूंगा हमेशा ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

जिवित रहूंगा मैं
अपने लेखन में
हमेशा ।

मौत भी
नहीं मिटा सकेगी
दुनिया से
मेरा अस्तित्व ।

जब भी चाहो
मिलना तुम मुझसे
और चाहो
मेरे करीब होने का
करना  एहसास तुम
पढ़ लेना
फिर से एक बार मुझे ।

होगा हर बार
तुम्हें आभास
मेरे पास होने का
मरते नहीं हैं विचार कभी भी ।  
 

 

1 टिप्पणी: