अगस्त 12, 2012

POST : 34 दिल पे अपने लिखी दी हमने तेरे नाम ग़ज़ल ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

     दिल पे अपने लिखी दी हमने तेरे नाम ग़ज़ल ( ग़ज़ल ) 

                       डॉ लोक सेतिया "तनहा"

दिल पे अपने लिख दी हमने तेरे नाम ग़ज़ल
जब नहीं आते हो आ जाती हर शाम ग़ज़ल ।

वो सुनाने का सलीका वो सुनने का शऊर
कुछ नहीं बाकी रहा बस तेरा नाम ग़ज़ल ।

वो ज़माना लोग वैसे आते नज़र नहीं
जब दिया करती थी हर दिन इक पैगाम ग़ज़ल ।

आंसुओं का एक दरिया आता नज़र मुझे
अब कहूँ कैसे इसे मैं बस इक आम ग़ज़ल ।

बात किसके दिल की , किसने किसके नाम कही
रह गयी बन कर जो अब बस इक गुमनाम ग़ज़ल ।

जामो - मीना से मुझे लेना कुछ काम  नहीं
आज मुझको तुम पिला दो बस इक जाम ग़ज़ल । 
 
इक यही हसरत है ' तनहा ' इस से इश्क़ किया 
है यही आग़ाज़ , अपना हो , अंजाम ग़ज़ल । 
 
 
 Gazal

1 टिप्पणी: