इस दरजा एतबार क्यों ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
इस दरजा एतबार क्योंकहते हो बार बार क्यों ।
कोई बताये किस तरह
ग़म का है इव्वास्तगार क्यों ।
मुरझाये गुल कभी नहीं
उस को न इख्तियार क्यों ।
जाने किसी के आने का
हम को है इंतज़ार क्यों ।
पूछो न हमसे आज तुम
दिल का गया करार क्यों ।
उनको सुना नई ग़ज़ल
"तनहा" है बेकरार क्यों ।
वाहः बहुत खूब
जवाब देंहटाएं