नहीं आता हमें ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया
लगाना दिल नहीं आता हमें ,दुखाना दिल नहीं आता हमें।
मिलाना हाथ आता है मगर ,
मिलाना दिल नहीं आता हमें।
उन्हें आता नहीं हम पर यकीं ,
दिखाना दिल नहीं आता हमें।
हमें सब को मनाना आ गया ,
मनाना दिल नहीं आता हमें।
तुम्हारा दिल तुम्हारे पास है ,
चुराना दिल नहीं आता हमें।
बहुत चाहा नहीं माना कभी ,
रिझाना दिल नहीं आता हमें।
जिसे देना था "तनहा" दे दिया ,
बचाना दिल नहीं आता हमें।
No comments:
Post a Comment